उधम सिंह नगर-. जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय संवर्द्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने खनन, आबकारी, जीएसटी, विद्युत, जिला विकास प्राधिकरण, सिचांई, स्टाम्प, आरटीओ, वन, पर्यटन विभागों की राजस्व वसूली की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्व प्राप्ति एवं संसाधन वृद्धि हेतु तहसीलों से समन्वय स्थपित कर वसूली में तेजी जाये। उन्होने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि तहसीलों में अमीनो से समन्वय बनाते हुये जारी की गयी आरसी व वसूली की रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी करने के उपरांत भी उनके द्वारा पैसा जमा नही किया गया है तो सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम व तहसीलदारों से समन्वय स्थापित करते हुये उनको चिन्हित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने उप निबन्धक स्टाम्प को निर्देश दिये कि कितने आरसी पुरानी है जिनकी अभी तक वसूली नही हो सकी है और कितने पर कोर्ट से स्टे है। उन्होने सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिये कि राजस्व वसूली की रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि सम्बन्धित विभागों की भी जिम्मेदारी है कि तहसीलदारों से समन्वय बनाते हुये राजस्व की वसूली करें।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर-चकबंदी कार्यालय में अव्यवस्था की खोली पोल,अली अनवर का बड़ा एक्शन,शिकायत सीधे CM पोर्टल पर
उत्तराखंड में “बाल स्वास्थ्य आपातकाल”बिगड़ते AQI पर IAP की चेतावनी“बच्चों की सांस से समझौता नहीं”डॉ. रवि सहोता बोले: गंदी हवा छोटे फेफड़ों की दुश्मन बन चुकी है
गदरपुर में ‘संजीवनी’ बनी गरीबों की जीवनरेखा — मुफ्त इलाज, दवाइयां और अब एम्बुलेंस का तोहफ़ा!