
काशीपुर। फर्जी कागजात बनाकर जमीन बेचने के नाम पर एक करोड़ 14 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने व पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान किया है।
मंगलवार को सीओ वंदना वर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि एसएसपी के आदेश पर पर पुलिस ने ग्राम बघेलेवाला निवासी हरचरन सिंह पुत्र गुरमेज सिंह की तहरीर पर ग्राम बरखेड़ा पाण्डेय निवासी सुमेर कौशिक उर्फ हिमांशू कौशिक पुत्र स्व. संजय शर्मा के उसके साथियों के खिलाफ जमीन के नाम पर एक करोड़ चैदह लाख तीन हजार दौ सौ सतानवें रूपये हड़पने व पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिये गठित टीम ने आरोपी सुमेर कौशिक को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह 5-6 वर्षों से जमीन खरीदने-बेचने का काम करता है। उसके द्वारा अपने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर एक ही जमीन को कई लोगों को दिखाकर और जमीन सस्ती दरों पर दिलवाने की बातों में उलझाकर जमीन खरीदने-बेचने का कूटरचित एग्रीमेंट व बेनामा तैयार कर लोगों से रूपये हड़प कर फरार हो जाते हैं तथा किसी के द्वारा शिकायत करने पर अपने अन्य साथियों गुरजीत सिंह, परमजीत सिंह मिलकर लोगों को डरा धमका कर चुप करा देते है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि जांच के दौरान पूछातछ मंे आरोपी ने बताया कि एक गिरोह बनाकर दूसरे की जमीनों को स्वंय की जमीन बताकर सीधे-साधे लोगों को अपनी बातों में जलेकी तथा एक जमीन की रजिस्ट्री को अलग-अलग लोगों के नाम करवाकर लोगों के रूपये हड़प लेते हैं। सीओ वंदना वर्मा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। पुलिस के मुताबिक आरोपी सुमेर कौशिक पर पूर्व में धोखाधड़ी आदि के तीन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई संतोष देवरानी, मनोज जोशी, सुनील सुतेड़ी, कपिल कम्बोज, हैड कां. किशोर कुमार, कां. गजेन्द्र गिरी, मुकेश कुमार, सुरेन्द्र सिंह,जगदीश प्रसाद व कां.मनोज कुमार रहे।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन