काशीपुर। एक व्यक्ति ने दो भाईयों समेत तीन लोगों पर उसकी दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट कर उसे घायल करने व लाखों रूपये की रकम छीनने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।
जसपुरखुर्द निकट गढ़वाल सभा निवासी चरन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी रामनगर रोड स्थित स्टेडियम गेट के पास पिलर बनाने की दुकान है। रविवार को लगभग चार बजे उसके दुकान के पास ही पिंचर लगाने का काम करने वाले कैलाश उसका भाई नन्हू व मुखिया उसकी दुकान पर आये तथा पिलर लेने की बात करते हुए मोलभाव करने के नाम पर गाली-गलौच करने लगे तथा विरोध करने पर कहने लगे कि तेरी दुकान यहां नहीं चलने देंगे तथा दुकान में तोड़फोड़ करते हुए उसके ऊपर सरिये से हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। इस दौरान आरोपियों ने उसके पास रखी एक लाख 90 हजार की रकम भी छीन ली। बाद में आरोपी पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!