काशीपुर। धर्मयात्रा महासंघ ने शारदीय नवरात्री पर यातायात एवं मार्ग व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।
धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने एसडीएम को दिये ज्ञापन में कहा कि शारदीय नवरात्र आगामी 15 अक्टूबर से प्रारम्भ होने जा रहे हैं। उन्हांेने कहा कि इस अवसर पर अनेकों देवीभक्त, मातृशक्ति, युवा व वृद्धजन नित्य प्रति शक्ति उपासना दुर्गा पूजा हेतु हजारों की संख्या में नगर के दुर्गा मन्दिरों में प्रातः 4 बजे से जाना प्रारम्भ कर देते हैं और यह क्रम रात्रि 8-10 बजे तक चलता है। उन्होंने नगर के सभी मंदिरों के रास्तों को दुरूस्त करने, साफ-सफाई, पुलिस सुरक्षा, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, मन्दिर मार्गों पर मदिरा व अन्य मादक पदार्थों, मांस, मछली, मीट आदि की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी