काशीपुर। ड्रैगन अकैडमी मार्शल आर्ट जितेंद्र कुमार के द्वारा स्टेडियम में स्टेट लेवल कराटे चैंपियनशिप कराया गया। जिसमें जूनियर सीनियर ओपन फाइट का आयोजन भी किया गया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए महापौर ऊषा चैधरी, डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, विजेंद्र चैधरी, नरेश खोली, संदीप सहगल, एसपी अभय प्रताप सिंह मौजूद रहे। चैंपियनशिप में जिसमें 10 कोच एवं पांच रेफरी व 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन काशीपुर के खिलाड़ियों का रहा। प्रथम श्रेणी में काशीपुर की टीम रही जिसमें की सेलवी को स्वर्ण पदक, राशि को स्वर्ण पदक व अब्दुल कबीर ने स्वर्ण पदक अपने नाम करते हुए काशीपुर का नाम रोशन किया।

More Stories
पुलिस आईजी रिधिम अग्रवाल – एक नाम, जो नशे के खिलाफ बन रही है उम्मीद की मिसाल!
बीएलओ की लापरवाही से जनता बेहाल, तहसील प्रशासन मौन! कब होगी कार्यवाई
काशीपुर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई गई, देश की तरक्की और कौमी एकता की मांगी गई दुआ