January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

श्री हरि चैतन्य पुरी जी महाराज महाराष्ट्र व राजस्थान के विभिन्न स्थानों में विराट धर्म सम्मेलनों की अध्यक्षता व लाखों भक्तों का मार्गदर्शन करने के बाद यहां श्री हरि कृपा धाम आश्रम में पहुंचे

काशीपुर। श्री हरि चैतन्य पुरी जी महाराज महाराष्ट्र व राजस्थान के विभिन्न स्थानों में विराट धर्म सम्मेलनों की अध्यक्षता व लाखों भक्तों का मार्गदर्शन करने के बाद यहां श्री हरि कृपा धाम आश्रम में पहुंचे। यहां पहुंचने पर स्थानीय, क्षेत्रीय व दूरदराज से आए भक्तजनों ने फूल मालाएं पहनाकर, पुष्प वृष्टि करते हुए आरती उतारकर “श्री गुरु महाराज” “कामां के कन्हैया” “लाठी वाले भैया” की जय जयकार के साथ पूर्ण धार्मिक रीति से भव्य व अभूतपूर्व स्वागत किया। श्री महाराज जी ने देवभूमि उत्तराखंड की महिमा का गायन किया। उपस्थित बड़ी संख्या में भक्तों से अनुरोध किया कि हम सभी इस पवित्र भूमि व महान भारत राष्ट्र की मर्यादाओं, मूल्यों व व ऋषियों के मार्गदर्शन को अपनायें व अपनी पहचान को कभी खोने की कोशिश ना करें। श्री हरि कृपा धाम आश्रम पर श्री महाराज जी के व श्री हरेश्वर महादेव मंदिर के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।