काशीपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, एआईसीसी द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और पीसीसी सदस्य अलका पाल को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान में कांग्रेस आब्जर्वर नियुक्त किया गया। पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राजस्थान की रतनगढ़ विधानसभा का आब्जर्वर नियुक्त करते हुए अलका पाल से आशा व्यक्त की, वह कर्नाटक की तरह राजस्थान में भी पार्टी के लिए अपना योगदान देंगी।
पीसीसी सदस्य व महिला कांग्रेस की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल पूर्व में भी कर्नाटक की मैसूर लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभाओ में आब्जर्वर के रूप में कार्य कर चुकीं है। जिसमें से पांच विधानसभा में कांग्रेस को विजय मिली थी। राजस्थान में आब्जर्वर के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर अलका पाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर्र सिंह रंधावा, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के.सी वेणुगोपाल, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित वरिष्ठ कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पूर्व की तरह कांग्रेस पार्टी को अपना राजस्थान में सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगी। राजस्थान में आब्जर्वर के रूप में वह शीघ्र ही राजस्थान पीसीसी कांग्रेस के द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार राजस्थान रवाना होंगी।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन