January 12, 2026

एक युवती ने गांव के ही पति-पत्नी पर घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट करने तथा बाल पकड़ कर घसीटते हुए बाहर गेट तक ले जाने का आरोप लगाया है

काशीपुर। एक युवती ने गांव के ही पति-पत्नी पर घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट करने तथा बाल पकड़ कर घसीटते हुए बाहर गेट तक ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ग्राम रम्पुरा निवासी सिमरन कौर पुत्री अमरजीत सिंह ने कुंडेश्वरी चैकी पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 6 अक्टूबर की रात वह घर के अन्दर पढ़ाई कर रहे थे। तभी गांव के ही भीम सिंह पुत्र जसवंत सिंह तथा उसकी पत्नी पूजा गेट तोड़ कर उसके घर में घुस आए और गाली गलौज कर मारपीट की। दोनों आरोपी उसे बाल पकड़ कर घसीटते हुए बाहर गेट तक ले गया। पीड़िता ने कहा कि आरोपी भीम सिंह आये दिन छेड़छाड़ का प्रयास कर परेशान करता रहता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 452, 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

You may have missed