काशीपुर। एक व्यक्ति ने गांव में दवाइयां की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति पर उसकी बेटी के साथ घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। साथ ही अपने चचेरे भाई की पत्नी पर उसकी बेटी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 21 सितंबर को उसकी बेटी घर में अकेली थी। जिसका फायदा उठाकर डॉ. विजेंद्र निवासी बादली टांडा रामपुर अपनी गाड़ी धोने के बहाने उसके घर में घुस गया और उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। इस दौरान उसके चचेरे भाई की पत्नी बबीता ने इस दौरान डॉक्टर और उसकी बेटी का वीडियो बना लिया और उसको गांव में वायरल कर दिया। जिसके चलते उसकी पूरे गांव में बदनामी हो गई। पीड़ित ने जब बबीता से इस प्रकरण की जानकारी लेनी चाही, तो उसने साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी विजेंद्र व बबीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!