January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

स्ट्रीट क्राइम की एक और घटना का 24 घंटे के अन्दर #दून_पुलिस ने किया खुलासा विकासनगर क्षेत्र में हुई #मोबाईल_लूट की घटना में 01 अभियुक्त को लूटे गये मोबाइल फोन के साथ #विकासनगर_पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून -स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए तत्काल स्पेशल टीम लगाई गई और स्नैचर को लूट की वारदात में गिरफ्तार कर लिया गया है: #अजय_सिंह (IPS) #एसएसपी_देहरादून

👉🏻दिनांक 08.10.2023 को श्रीमती यशोदा हाल निवासी सहारनपुर रोड हरबर्टपुर, विकास नगर देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक तहरीर दी थी कि दिनांक 08.10.2023 को समय करीब 07:00 बजे सांय मेरा पुत्र उम्र 15 वर्ष सहारनपुर रोड निकट एसबीआई बैंक के पास पैदल जा रहा था , तभी एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक द्वारा पीछे से आकर उनके बेटे का मोबाइल फोन छीन कर भाग गया !

👉🏻दिनांक 09.10.2023 को अभियुक्त को लूटे गये मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल संख्या UK 16D 7845 के साथ ग्राम ढालीपुर हरबर्टपुर से किया गिरफ्तार🔗

🔷अभियुक्त- लकी पुत्र संजय कुमार निवासी ग्राम आदूवाला जूडली थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष

#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime