देहरादून-“ड्रग फ्री देवभूमि 2025” अभियान के तहत #SSP_देहरादून_अजय_सिंह (IPS) के निर्देश पर जनपद में गठित एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम द्वारा स्कूल/कालेजों के पास तम्बाकू उत्पादों की बिक्री करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया।
👉🏻अभियान के दौरान थाना नेहरू कालोनी क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय पुलिस के साथ एएनटीएफ की टीम द्वारा स्कूलों के आस-पास स्थित दुकानों की चैकिंग की गयी। इस दौरान स्कूल/कालेजों के पास तम्बाकू उत्पादों का विक्रय करते हुए पाये जाने पर 04 दुकानदारों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गयी, साथ ही उन्हें भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न करने के संबंध में स्पष्ट हिदायत दी गयी।
#UttarakhandPolice #drugfreedevbhoomi

More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी