January 11, 2026

दून पुलिस की ANTF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर स्कूल/कालेजों के आस-पास चलाया चैकिंग अभियान स्कूलों के पास #तम्बाकू_उत्पादों_का_विक्रय करने वाले 04 दुकानदारों का किया चालान

देहरादून-“ड्रग फ्री देवभूमि 2025” अभियान के तहत #SSP_देहरादून_अजय_सिंह (IPS) के निर्देश पर जनपद में गठित एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम द्वारा स्कूल/कालेजों के पास तम्बाकू उत्पादों की बिक्री करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया।

👉🏻अभियान के दौरान थाना नेहरू कालोनी क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय पुलिस के साथ एएनटीएफ की टीम द्वारा स्कूलों के आस-पास स्थित दुकानों की चैकिंग की गयी। इस दौरान स्कूल/कालेजों के पास तम्बाकू उत्पादों का विक्रय करते हुए पाये जाने पर 04 दुकानदारों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गयी, साथ ही उन्हें भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न करने के संबंध में स्पष्ट हिदायत दी गयी।

#UttarakhandPolice #drugfreedevbhoomi

You may have missed