January 11, 2026

रविवार का दिन रहा पौड़ी पुलिस का #सत्यापन कार्यवाही का दिन किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 14 मकान मालिकों के खिलाफ #कार्यवाही करते हुये लगभग 1.5 लाख का #चालान काटा

पौड़ी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती #श्वेता_चौबे के निर्देशन में लगातार सत्यापन को लेकर चल रही कार्यवाही।दिनाँक 08.10.2023 को जनपद पुलिस द्वारा चलाये गये बृहद सत्यापन अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में 57 किरायेदार, 71 मजदूर, 20 रेड़ी/ठेली वालों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। सत्यापन न करने वाले 14 मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही कर माननीय न्यायालय को प्रेषित किये गये। साथ ही 27 व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत चालान कर ₹ 6,750 का राजस्व वसूल किया गया। पौड़ी पुलिस का सत्यापन अभियान लगातार जारी है |

#UttarakhandPolice

You may have missed