February 22, 2025

गाड़ी चालक को टक्कर मारकर घायल करने व इलाज के दौरान उसकी मौत होने के मामले में पुलिस ने मृतक के मामा की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है

काशीपुर। गाड़ी चालक को टक्कर मारकर घायल करने व इलाज के दौरान उसकी मौत होने के मामले में पुलिस ने मृतक के मामा की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ग्राम भूडगढी डासना देहात थाना मसूरी जिला गाजियाबाद निवासी निसार अहमद पुत्र खुरशीद अहमद ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी गाड़ी पर उसका भांजा महबूब नगर जामिया नगर नई दिल्ली निवासी जुनैद पुत्र स्व. मौ. इरफान चालक है। उसका भांजा बीती 25 सितंबर को गाड़ी लेकर गाजियाबाद से बाजपुर जा रहा था कि लोहिया पुल के पर रात्रि एक बजे वह लघुशंका करने के लिये सड़क किनारे खड़ा था कि इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे वाहन सं. यूपी14केटी1786 के चालक ने जुनेद को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे काशीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पीटल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।