काशीपुर। खालसा फाउंडेशन गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब ने और सेवा निरन्तर का आयाम स्थापित किया है। पंथ रत्न जत्थेदार बाबा हरबंस सिंह, संत बाबा बचन सिंह, बाबा सुरेंद्र सिंह कार सेवा दिल्ली के आशीर्वाद द्वारा से खालसा फाउंडेशन ने आज 525 मरीजो का मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन निर्मल ट्रस्ट ऋषिकेश के सहयोग से कराऐ। खालसा फाउंडेशन निरन्तर सेवा भाव से देश-समाज की सेवा कर रहा है, कल खाटू श्याम की शोभा यात्रा में जल सेवा कर भागीदारी निभाई। वहीं काशीपुर शहर में एक अभियान डेंगू मुक्त काशीपुर चला रखा है जिसमें सभी धार्मिक स्थलो, स्कूल, हॉस्पिटल को सर्वप्रथम डेंगू मुक्त करने का अभियान जारी है। ज्ञात हो खालसा फाउंडेशन पिछले 5 सालों से शासन, प्रशासन, समाज, के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!