काशीपुर। प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण एक महिला समेत आठ लोगों को गुण्डा एक्ट में निरूद्ध किया है। उन्होंने सभी की चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय को प्रेषित की है।
पिछले लम्बे अर्से से क्षेत्र में दवंगई व गुण्डागर्दी दिखाकर समाज में भय व्याप्त करने के मामले में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने भट्टा कालोनी कुंडेश्वरी निवासी कमल सिंह पुत्र चेतराम व अरूण सिंह पुत्र हरवंश सिंह, कुंडेश्वरी निवासी रवि पुत्र सुंदर सिंह, ग्राम गुलजारपुर निवासी रजविंदर कौर पत्नी तरसेम सिंह, लक्ष्मीपुर पट्टी वर्फ फैक्ट्री के सामने निवासी मोहम्मद अजीम पुत्र मोहम्मद नासिर, मझरा लक्ष्मीपुर पट्टी सुनहरी मस्जिद के पास निवासी मोहम्मद अमन उर्फ ढक्कन पुत्र हाजी अब्दुल रशीद, पंजाबी सराय मुस्लिम फंड बैक के पास निवासी मोहम्मद अमन पुत्र शहीद अहमद व लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी दानिश अंसारी पुत्र मोेहम्मद नजनी के विरूद्ध 3/4 गुंडा एक्ट की कार्यवाही कर सभी की चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय को प्रेषित की है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!