काशीपुर। सीज किये ट्रक को खड़ा करने के लिये ले जाते समय ट्रक का चालक चलते ट्रक से कूदकर फरार हो गया। इस दौरान कोतवाली में तैनात एक कांस्टेबिल ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। वहीं ट्रक बिना चालक के चलते हुए कुछ दूरी पर जाकर पलट गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली में तैनात कां. मनोज कुमार हमराहियों के साथ 4 अक्टूबर की रात्रि गश्त पर थे उन्हें सूचना मिली की एक ट्रक चालक बड़ी तेजी व लापरवाही से ट्रक को चलाते हुए आईटीआई अजीतपुर की तरफ से आ रहा है जिससे कई वाहनों को टक्कर लगते-लगते बची है। सूचना पर ट्रक चालक को रोकने का इशारा किया तो वह नहीं रूका उसका पीछा कर जब ट्रक संख्या यूके18सीए 6518 को बमुश्किल रूकवाया तथा चैक किया तो वह रेते से भरा हुआ था तथा चालक ट्रक के कागज नहीं दिखा सका। सूचना उच्चाधिकारियों को देने पर ट्रक को आईएमए में खड़ा करने के निर्देश पर जब चालक मोहम्मद रिजवान पुत्र नसीम अहमद निवासी शरीफ नगर ठाकुरद्वारा से चलावाकर कुंडेश्वरी चैकी क्षेत्रन्तर्गत आईएम के लिए रवाना हुआ। प्रातः करीब छह बजे चैती मंदिर के पार ट्रक का नक्का टूटने पर ट्रक रास्ते में खड़ा हो गया। इसी दौरान उपनिरीक्षक संतोष देवरानी चैती मंदिर के पास पहुंचे तथा चालान भरा। इस दौरान ट्रक सही हो रहा था। ट्रक सही होने पर चालक आरटीओ आफिस के पास ट्रक से अचानक कूद कर भाग गया और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गया। इस दौरान कांस्टेबिल ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बचा। कां. द्वारा सूचना प्रभारी निरीक्षक को देने पर ट्रक में लदे रेते को उतरवाकर दो हाइड्रा व दो जेसीबी की मदद से रात्रि करीब 8 बजे ट्रक को निकलवाकर आईएमए में खड़ा करवाया गया। पुलिस ने ट्रक चालक द्वारा लापरवाही बरतने व जानबूझकर चलते ट्रक से उतरकर फरार होने के मामले में चालक के खिलाफ धारा 279, 336, 427 में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी