January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशीपुर द्वारा छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय में किया गया

काशीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशीपुर द्वारा छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय में किया गया। जिसमे जिला संगठन मंत्री केशव बिजलवान ने छात्रो के सम्मुख अभाविप की भूमिका एवं सदस्यता तथा संगठनात्मक जानकारी दी एवं विद्यार्थियों से शिक्षा एवं महाविद्यालय की समस्याओं पर संवाद किया। वही प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक करन भारद्वाज ने छात्र हितों में एबीवीपी के कार्य एवं संगठन की भूमिका बताई। जिला संयोजक वरुण शेरावत ने महाविद्यालय में किए कार्यों की जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्र संघ अध्यक्ष गुरकीरत सिंह भूल्लर, अमन शर्मा, शुभम काम्बोज, अमन चैधरी, मुकेश रावत, मनीष कुमार सहित सैकड़ो युवाओं ने एबीवीपी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर करन भारद्वाज, शिखर भट्ट, केशव बिजलवान, वरुण शेरावत, प्राची सारस्वत, आशु मेहरा, आदित्य गौतम, अंशु पाल, निष्कर्ष बेलवाल, शोभित पाल, शुभम् कम्बोज, राहुल यादव, अमन चैधरी, सूरज रौतेला, संजीव सिसौदिया, योगेश शर्मा, वरुण यादव, गगन भुल्लर, शोभित पाल, अनंत शर्मा, हर्षित पाठक, मानित चैहान, चुन्ना कंबोज, मनीष चैधरी, आशीष सारस्वत, सौरभ जोशी, अभिषेक बलोदी, अनमोल अग्रवाल, यश चैहान, अमन सागर, शिव कुमार, अभय रुहेला, बलजीत सिंह, अभिजीत शर्मा, मनीष शर्मा, रितिक तोमर, अमितेश सिसौदिया, हरपाल ठाकुर, पवन, हिमांशू कंडारी, आकाश नेगी, हर्षित त्यागी, नीरज मनराल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।