देहरादून-उक्त प्रकरण में अब तक 13 अभियुक्तों की पुलिस द्वारा की जा चुकी है गिरफ्तारी🔗
🔶फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में एसआईटी तथा #कोतवाली_नगर_पुलिस द्वारा एक और अभियुक्त को दिनाँक 06/10/23 को हरभजवाला बसंत विहार से गिरफ्तार किया गया , जो फोरेंसिक एक्सपर्ट है। के0पी0 सिंह व उसके सहयोगियों द्वारा तैयार किए गए फर्जी दस्तावेजों को बनाने में अभियुक्त की भूमिका अहम रही है !
🔷अभियुक्त फॉरेंसिक एक्सपर्ट होने के कारण कूटरचित दस्तावेज आसानी से तैयार कर लेता था, अभियुक्त से पूछताछ में कुछ और व्यक्तियों के अपराध में शामिल होने तथा कुछ अन्य फर्जी रजिस्ट्रियो के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुयी है, अन्य अभियुक्तो की भी गिरफ्तारी जल्द ही की जायेगी : #अजय_सिंह (IPS) #एसएसपी_देहरादून
👉🏻अभियुक्त ने 1988 से हस्ताक्षर मिलान व हस्तलेख मिलान का PRIVATE काम किया था शुरू।
👉🏻अभियुक्त हस्तलेख, हस्ताक्षर विशेषज्ञ था, इसलिए कंवरपाल सिंह व ओमवीर तोमर ने अभियुक्त को फर्जी दस्तावेज तैयार करने तथा उसके एवज में अच्छी रकम देने की बात कही, तो अभियुक्त अजय मोहन पालिवाल मान गया।
🔴अभियुक्त – अभियुक्त अजय मोहन पालीवाल s/o मनमोहन पालीवाल उम्र 53 वर्ष निवासी गली नं0.02, B-ब्लॉक आदर्श नगर मुजफ्फरनगर उ0प्र0,
हाल निवासी बी-53/3 ऋषिविहार थाना बसंतविहार देहरादून उम्र 53 वर्ष
#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी