January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

महिला सुरक्षा के प्रति सजग है, #दून_पुलिस घर से नाराज होकर गई 14 वर्षीय बालिका को #रायपुर_पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर दिल्ली से किया सकुशल बरामद

देहरादून-दिनांक 06/10/23 को सांय बालावाला निवासी एक महिला ने चौकी बालावाला पर सूचना दी गई कि उनकी पुत्री उम्र 14 वर्ष घर से स्कूल के लिए गई थी, पर अभी तक वापस नहीं आयी,जिसे काफी तलाश करने पर भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी,

👉🏻पुलिस टीम को मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन दिल्ली में पहुँचकर बालिका को तलाश किया गया तथा उक्त बालिका को #रेलवे_स्टेशन_दिल्ली से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

🔶बालिका के परिजनों एवं स्थानीय जनता ने की पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा

#UttarakhandPolice #UKPoliceHaiSaath