April 20, 2025

जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को संयुत्तफ़ टीम ने ग्राम बरऽेड़ी, जगतपुर पट्टðी के जंगलों में कच्ची शराब के िऽलाफ अभियान चलाया। यहां टीम ने जलती हुई 6 भट्टिðयों को तोड़ शराब बनाने के उपकरण, 12 हजार लीटर लहन, 140 लीटर कच्ची शराब बरामद की

काशीपुर। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को संयुत्तफ़ टीम ने ग्राम बरऽेड़ी, जगतपुर पट्टðी के जंगलों में कच्ची शराब के िऽलाफ अभियान चलाया। यहां टीम ने जलती हुई 6 भट्टिðयों को तोड़ शराब बनाने के उपकरण, 12 हजार लीटर लहन, 140 लीटर कच्ची शराब बरामद की। टीम ने 6 लोगों के िऽलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। टीम में आबकारी अधिकारी सोनू सिंह, आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट, माधोराम, विकास रावत, पवन कुमार, संजीव कुमार, वीरेंद्र कुमार, अमित कुमार शामिल रहे।