January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

रोटरी 3110 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर माननीय विवेक गर्ग जी के आ“वान पर रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर एवं रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट द्वारा बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीटड्ढूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में दिनांक गुरूवार को विशाल रत्तफ़दान शिविर का आयोजन किया

काशीपुर। रोटरी 3110 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर माननीय विवेक गर्ग जी के आ“वान पर रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर एवं रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट द्वारा बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीटड्ढूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में दिनांक गुरूवार को विशाल रत्तफ़दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोटेरियन पीडीजी देवेंद्र कुमार अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि रोटेरियन पीएजी डॉक्टर नरेश मेहरोत्र ने रोटरी क्लब के संस्थापक जॉन पॉल हैरिस के चित्र के सम्मुऽ दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। अपने स्वागत भाषण में रोटरी काशीपुर के अध्यक्ष रो- अतुल असावा ने रत्तफ़दान की महत्ता पर प्रकाश डाला। देवेंद्र अग्रवाल ने रत्तफ़दान की आवश्यकता बताते हुए इसकी उपयोगिता एवं लाभों को साँझा किया। डॉ- नरेश मेहरोत्र ने युवाओं से बढ़ चढ़ कर प्रचार प्रसार करने की अपील की। इसके पश्चात रत्तफ़दान शिविर प्रारंभ हुआ जिसमें लगभग 40 दाताओं ने रत्तफ़दान किया। अंत में रोटरी कॉर्बेट की अध्यक्ष डॉ- दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी का आभार व्यत्तफ़ किया। इस अवसर पर रो- सुरुचि सक्सेना, सुरेंद्र पाल, बीएस सेठी, टीएस सोढ़ी, सुभाष शर्मा, विकास अग्रवाल, प्रकाश कुलश्रेष्ठ, राजीव ऽरबंदा, मधुप मिश्रा, प्रतीक जिंदल आदि सदस्यों सहित केवल कुमार, पवन बक्शी आदि उपस्थित रहे।