February 22, 2025

आवास विकास क्षेत्र के कृष्णा नगर के ब्लॉक ए में एक भ्रुण मिलने से हड़कंप मच गया

काशीपुर। आवास विकास क्षेत्र के कृष्णा नगर के ब्लॉक ए में एक भ्रुण मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे टांडा उज्जेन चौकी के एसआई कंचन ने टीम के साथ पंचनामा भरकर भ्रुण को कब्जे में लेकर उसे मोर्चरी में रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि भ्रुण चार से पांच माह का है। आज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने भ्रूण की जांच की तहकीकात शुरू कर दी है।