काशीपुर। नगर आयुत्तफ़ द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में डॉ- अमरजीत सिंह साहनी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नगर निगम कर्मियों के साथ संयुत्तफ़ अभियान चलाते हुए कूड़ा एवं गंदगी करने वाले तथा बायोमेडिकल बेस्ड का निस्तारण नियमानुसार नहीं करने वाले प्रतिष्ठान स्वामियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें मौके पर गंदगी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 18700 रुपए के 6 चालान किए गए।
साथ ही भविष्य में गंदगी न करने हेतु नगर निगम का सहयोग करने को कहा गया, जिसमें सभी प्रतिष्ठान/हॉस्पिटल स्वामियों के द्वारा आश्वासन दिया गया की भविष्य में गंदगी ना हो ऐसा प्रयास किया जाएगा। छपेमारी दल में राशिद हुसैन, विक्रांत यादव, विवेक ठक्कर आदि मौजुद रहे।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!