काशीपुर। एक व्यक्ति ने अपनी सास समेत आधा दर्जन लोगों पर बिना कारण उसे मारपीट कर घायल करने व जान से मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पैगा चौकी पुलिस को दी तहरीर में ग्राम खाईखेड़ा महुआखेड़ागंज निवासी हरजिन्दर सिंह पुत्र करनेल सिंह ने बताया कि वह बीती 22 सितंबर की सांय करीब 6 बजे उसकी सास राजो कौर पत्नी छिन्दर अपने मायके में आई अगले दिन सुबह 7 बजे वह उसके घर आई और कहते ही मुझसे बिना बात पर गाली-गलौच करने लगी तथा मुझे मारने के लिए मंजीत सिंह पुत्र जोगन्द्र सिंह, कुलजीत सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह, कालू पुत्र कुलवन्त सिंह, सुरान्ग कौर पत्नि कलवन्त सिंह निवासी ग्राम ऽाई ऽेड़ा व दिलबाग सिंह पुत्र छिन्दर सिंह ग्राम टाण्डा थाना जसपुर को उसके घर घर पर बुलाया और उक्त लोगों ने आते ही लाठी-डंडो से मारने व पीटने लगे, जिसमें उसे खुली व गुम चोटें आई। उसने बताया कि उक्त लोग उसे जा से मार देते उसने जैसे तैसे घर से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी