काशीपुर। अपने बेटे के साथ बाजार सामान लेने आई महिला के साथ मनचले ने छेड़छाड़ कर दी। इसके बाद महिला ने हिम्मत दिऽाते हुए आरोपी को पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला अपने बेटे के साथ महाराणा प्रताप चौक स्थित दुकान से फल लेने आई थी। इस दौरान एक मनचला युवक उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। साथ ही उसका वीडियो बनाने लगा। जिसका विरोध करने के बाद भी आरोपी नहीं माना। इसके बाद उसने लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम इदरीश पुत्र चब्बा निवासी मंसूरपुर भोजपुर मुरादाबाद बताया। इसके बाद महिला ने आरोपी के िऽलाफ कोतवाली पुलिस की तहरीर सौंपी। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के िऽलाफ छेड़छाड़ व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस अब आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश करेगी।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी