ठाकुरद्वारा। *मानसून की चिंगारी* रेंज में ग्राम जलालपुर स्थित तक्षशिला जूनियर माध्यमिक विद्यालय मैं वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन वन छेत्र अधिकारी ठाकुरद्वारा हरज्ञान सिंह की अध्यक्षता में किया गया बच्चो को वन्य जीवों के बारे में जानकारी दी गई एवम चित्र कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया विद्यार्थियों ने जानवरो की एवम पर्यावरण संबंधित चित्र बनाए जिसके प्रथम स्थान पवित्र कुमार कक्षा 8 को मिला दूसरा स्थान मानसी चौहान कक्षा 8 एवम तीसरा स्थान आराध्या चौहान कक्षा 6 को मिला जिनको पुरस्कार वितरण किए गए विद्यार्थियो की संख्या 60 रही एवम वन विभाग के कर्मचारी एमपी सिंह उप वन छेत्र अधिकारी पियूष जोशी वन दरोगा राजेंद्र सिंह केपी सिंह वन दरोगा कपिल कुमार वन दरोगा राम सिंह मौजूद रहे।

More Stories
काशीपुर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई गई, देश की तरक्की और कौमी एकता की मांगी गई दुआ
घुटनों पर गिरा दो लाख का इनामी! एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन ने हिला दी अपराध की दुनिया!”
काशीपुर के समाजसेवी युवा दिलों की धड़कन मोनू सिद्दीकी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया