January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

बुधवार को लगातार 11वें निशुल्क नेत्र चिकित्सा स्वास्थ्य कैंप के जरिए द एलीट क्लब ने लोगों को बड़ी राहत प्रदान की

काशीपुर। बुधवार को लगातार 11वें निशुल्क नेत्र चिकित्सा स्वास्थ्य कैंप के जरिए द एलीट क्लब ने लोगों को बड़ी राहत प्रदान की। इस दौरान लोगों ने द एलीट क्लब के कार्यो की सराहना की। द एलीट क्लब के अध्यक्ष नदीम अख्तर ने फीता काटकर निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा की प्रभु नेत्रलय के सहयोग से लगाए जा रहे नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविरो के जरिए सैकड़ों रोगियों को फायदा हो रहा है। पिछले दो महीने से लगातार शिविर लगाए जा रहे है जो की पूरी तरह मुफ्रत है यहां तक कि मरीजों को लाने और ले जाने सहित ऽाने की व्यवस्था भी मुफ्रत की गई है। उन्होंने कहा की जन सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता और आम जनता से जुड़े मुद्दों पर लगातार काम किया जाता रहेगा। कैंप मे 300 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए और हॉस्पिटल प्रबंधन ने लगभग 50 से ज्यादा मरीजो को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिये चिन्हत किया। द एलीट क्लब के महासचिव अली अनवर एडवोकेट ने बताया कि जनहित के मुद्दों पर क्लब सभी क्षेत्रे मे कार्य कर रहा है और अगले माह नवंबर मे सभी वार्डो में निर्धन परिवारों सूचिबद्ध कर परिवार की आर्थिक स्थिति ऽराब होने के कारण उनकी लड़कियों की शादी कराई जाएगी। द एलीट क्लब के अध्यक्ष नदीम अख्तर के आ“वान पर शहर ओर ग्रामीण क्षेत्रें मे सिलसिलेवार तरीके से सामाजिक कार्य ओर जनहित से जुड़े सभी मुद्दों पर द एलीट क्लब गंभीरता के साथ प्रयासरत है और भविष्य मे भी जनहित के मुद्दों को प्रमुऽता से उठाया जायेगा। कैंप मे आलंगीर, मौलाना जियाउर्रेहमान, कारी अहमद, राशिद अंसारी, दानिश चौधरी, हाजी राहिल, मोहम्मद साहिल, सुशील प्रजापति, शहजाद रॉय, मोनिश आशी, राजा पाठन, अतुल कुमार, प्रतीक सुऽीजा, नौशाद अली, प्रोफेसर मिर्जा नदीम बेग, फैजान मालिक, मोहसिन सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे।