काशीपुर। गिरीताल रोड स्थित ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के सभी डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
उक्त जानकारी देते हुए कॉलेज के डायरेक्टर मनोज मिश्रा ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में फाइन आर्ट डिपार्टमेंट के सोनिया प्रथम स्थान पर नीलम और मेघा द्वितीय स्थान पर फैशन डिपार्टमेंट से निशा पीना प्रथम स्थान पर अमित एवं सिमरन द्वितीय स्थान पर कामर्स डिपार्टमेंट में आरती, पूनम अंजलि प्रथम स्थान पर युवराज, आदित्य, शिवांश द्वितीय स्थान पर मनन एवं आशीष तृतीय स्थान पर रहे वहीं एनीमेशन डिपार्टमेंट से रोहित मनराल प्रथम स्थान पर करण और अनमोल कश्यप द्वितीय स्थान पर अनुज एवं आशु तृतीय स्थान पर रहे।
विद्यार्थियों की इस सफलता पर कॉलेज चेयरमेन संतोष मेहरोत्र, कॉलेज सेक्रेटरी शिवानी मेहरोत्र, इंस्टिटड्ढूशल हेड प्रतिमा सिंह, डायरेक्टर एकेडमिक्स मनोज मिश्रा, कालेज रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल व समस्त शिक्षक गण द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!