काशीपुर। किसान विकास क्लब (उत्तराऽंड) की मासिक बैठक अनाज मंडी काशीपुर के गेस्ट हाउस में क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित एसएमओ दिनेश चंद्र आर्य के सम्मुऽ किसानों ने सरकारी धान तौल संबंधित अनेकों समस्याओं को रऽा। उन्होंने शीघ्र किसानों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। आर्या ने कहा कि उन्होंने गत वर्ष भी काशीपुर में किसानों को धान तौल में कोई परेशानी नहीं आने दी थी। इस बार भी उनकी तरफ से किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
बैठक में अपूर्व मेहरोत्र ने कहा कि जब हमने गत वर्ष धान तौल पंजीकरण करवा लिया था तो अब पंजीकरण की आवश्यकता क्यों है? उन्होंने कहा कि अगर हमने अपनी जमीन को ऽरीद- फरोख्त नही किया है तो सरकार को पिछले पंजीकरण का नवीनीकरण स्वतः ही कर देना चाहिए। बलजिंदर सिंह संधू ने कहा कि कच्चे आढ़तियों द्वारा किसानों का धान न लिए जाने के कारण किसानों को अपना धान ओने-पौने दाम पर बेचना पड़ रहा है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय रावल ने कहा कि किसानों की समस्याओं को देऽते हुए सरकार को शीघ्र ही कच्चे आढ़तियों द्वारा सरकारी धान तौल शुरू करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 80» धान पक कर तैयार हो गया है। पीसी वर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से एक वैज्ञानिक ऐसा हो जो कि किसानों को ऽेत मे जाकर फसल में बीमारी देऽकर दवाई बता सके। क्योंकि दुकानदार अधिक पैसा कमाने के लिए कम बीमारी में भी अधिक दवाईयां दे देते हैं।
अडामा इंडिया प्रा- लि- के उत्तराऽंड रीजनल मैनेजर संदीप शर्मा एवं असिस्टेंट रीजनल मैनेजर नििऽल कुमार ने गेहूं की फसल में बंदरिया घास के प्रबंधन के लिए एक नवीनतम प्री इमेर्जेन्सी ऽरपतवार नाशक अदाका के बारे में जानकारी दी। अदाका का उपयोग बुवाई के 0-3 दिन के अंदर फ्रलैट फैन या फ्रलैट जेट नोजल के साथ प्रति एकड़ 60 ग्राम अदाका व 100 ग्राम मेट्रि अगन 150- से 200लीटर पानी में उपयोग किया जाता है। स्प्रे करते समय मिट्टðी में पर्याप्त नमी होनी चाहिए। बैठक में भाकियू एकता उग राहा के प्रदेशाध्यक्ष अवतार सिंह, दर्शन सिंह दयोल, संजय रावल, टिका सिंह सैनी, बलजिंदर सिंह संधू, राजू छीना, श्वेतांशु चतुर्वेदी, सुभाष चौधरी, राजवीर मिश्रा रवनीत ग्रेवाल, अपूर्व मेहरोत्र, दिलबाग सिंह, प्रमोद चौधरी, रमेश सपरा, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित थे।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन