काशीपुर। जमीन ऽरीदने के नाम पर लिए गए पैसे वापस मांगने के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिए जाने से आरोपी नाराज हो गया और उसने उधार देने वाले व्यत्तिफ़ को ही गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के िऽलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
मानपुर रोड निवासी योगेश कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि कुछ महीने पहले उसके जानने वाले देवराज सिंह पुत्र लाऽन सिंह निवासी पार्वती कॉलोनी मानपुर रोड ने उसे जमीन बेचने के नाम पर 17-50 लाऽ रूपए लिया था। जिसको कि वह काफी समय बाद तक वापस नहीं कर रहा था। जिसके चलते उसने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के िऽलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद आरोपी को कोतवाली से एक सब इंस्पेक्टर ने जांच के लिए कोतवाली बुलाया था। लेकिन देशराज कोतवाली नहीं आया, बल्कि वह पैसे देने वाले योगेश कुमार को ही फोन करके गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी देशराज के िऽलाफ धारा 504, 506 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!