काशीपुर। पुलिस ने तीन शातिर चोरों एक तमंचा व दो चाकूओं के साथ गिरफ्रतार कियाहै। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद किया है। तीनों चोर शातिर किस्म के अपराधी है तथा नशे की लत पूरी करने के लिए चोरियों की घटनाओं को अंजाम देते थे।
आज कोतवाली कार्यालय में चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक वंदना वर्मा ने बताया कि तीन टावर के पास मौहल्ला अल्लीखां निवासी मोहसिक पुत्र सदाकत हुसैन के घर से अज्ञात चोर बीती 29/30 नवंबर की रात्रि अज्ञात चोर उसके घर से अज्ञात चोर एक मोबाईल फोन, एक चांदी की अंगूठी, पर्स में रखे 400 रूपये व जरूरी दस्तावेज चुराकर ले गये। सुबह जाग होने पर उन्हें चोरी का पता चला। पुलिस ने उक्त मामले में चार अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कर बांसफोड़ान चौकी प्रभारी सुनील सुतेड़ी के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर चोरों को चोरी की योजना बनाते हुए कब्रिस्तान के पास काली बस्ती रोड से गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने तीनों के पास से एक 315 बोर का तमंचा एक कारतूस व दो चाकू बरामद किये। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राकेश कुमार उर्फ विधायक पुत्र विजय कुमार निवासी आर्य नगर, वंटी सैनी उर्फ लगंडा पुत्र विजय पाल सैनी निवासी बड़े गुरूद्वारे के पास कटोराताल व तीसरे ने मौहम्मद रब्बानी पुत्र फरियाद अली निवासी ग्राम कुंडा बताया। सीओ ने बताया कि तीनों नशे के आदि है तथा नशे की लत पूरी करने के लिए चोरयाें की घटनाओं को अंजाम दजे हैं। उक्त तीनों ने टीन टावर मौहल्ला अल्लीखां की चोरी की घटना भी कबूल किया। उन्होंने बताया कि राकेश उर्फ विधायक का अपराधिक इतिहास है उसके खिलाफ थाना कोतवाली में चार मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस राकेश के खिलाफ गुंडाएक्ट में कार्यवाही करेगी पुलिस ने तीनों के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, बांसफोड़ा चौकी प्रभारी सुनील सुतेड़ी, एएसआई अजीत सिंह, हैड का- अनिल मनराल, का- अनिल कुमार, तारा चन्द्र, सुरेन्द्र सिंह, कैलाश चन्द्र, जगदी भट्टð शामिल रहे।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन