काशीपुर। जनपद उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा लगातार अपराधों पर लगाम कसने की कवायत की जा रही है ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व में अलीगंज रोड बांसखेड़ा को जाने वाले रास्ते परअलीगंज रोड से अभियुक्त मोहम्मद हसन पुत्र अब्दुल रहीम निवासी ग्राम दौलपुरी बवनिआ थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को 20 किलोग्राम गोमान्स के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना आज पर अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तारी टीम
1- उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार
2-ASI सोमबीर सिंह
3- कांस्टेबल 298 दीपक
4- कांस्टेबल 330 संजय कुमार गौ स्क्वाड किच्छा
5- कांस्टेबल 383 राजकुमार
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!