January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में आज नई दिल्ली में

देहरादून -#GlobalInvestorsSummit के रोड शो के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं से 19000 करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, इससे प्रदेश में हजारों लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। रोड शो के दौरान जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी से 15000 करोड़ रुपए तथा यथार्थ हॉस्पिटल, डीएस ग्रुप,डिक्सन टेक्नोलॉजीज, रेडिशन ग्रुप, ओबरोय ग्रुप, एस एल एम जी, कोमयूस्म, TWI, BSS से कुल 4385 करोड़ रुपए के MoU किए गए। इस अवसर पर सचिव श्री मीनाक्षी सुंदरम श्री विनय शंकर पांडे, डॉ. आर राजेश कुमार, महानिदेशक उद्योग श्री रोहित मीणा तथा एमओयू करने वाले संस्थानों के प्रमुख उपस्थित थे।