January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

महिलाओं_की_सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है दून_पुलिस, अलग-अलग थाना क्षेत्रों से #गुमशुदा_हुई 01 महिला, 01 युवती तथा 01 नाबालिग लड़की को दून पुलिस ने तलाश कर सकुशल परिजनों के किया सुपुर्द

देहरादून -गुमशुदा लड़की को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने दिनांक 03.10.2023 को हरिद्वार से किया सकुशल बरामद

👉🏻दिनांक 28.9.2023 को वादनी नि0- सरस्वती विहार, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून के द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी एक प्रार्थना पत्र दिया था कि उनकी मामा की लड़की उम्र 20 वर्ष, दिनांक 26/09/23 से घर से कॉलेज जाने को बात बोल कर गई थी, जो अब तक वापस नहीं आई,

2️⃣- #थाना_रानीपोखरी

🔷मानसिक रूप से कमजोर महिला को रानीपोखरी पुलिस ने उसके परिजनों से मिलाया

🔷दिनांक 03.10.2023 को श्रीमती रजनी देवी निवासी रानी पोखरी ने थाने पर आकर बताया कि उनकी ननद, जो मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर हैं, घर से कहीं चली गई हैं। जिस पर थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला के संबंध में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया गया व स्थानीय व्यक्तियों से जानकारी कर थाना क्षेत्रान्तर्गत भोगपुर रानीपोखरी से उक्त महिला को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

3️⃣- #थाना_रायपुर

👉🏻 24 घण्टे में गुमशुदा नाबालिग बालिका को रायपुर पुलिस ने दिनांक 3.10.23 को कलियर हरिद्वार से सकुशल किया बरामद

👉🏻दिनांक 2/10/23 को थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उनकी नाबालिक पुत्री एमकेपी कॉलेज में पढ़ने गई थी और अभी तक वापस नहीं आई। जिसे काफी तलाश किया लेकिन कुछ पता नही चल पा रहा है ।

👉🏻बालिका किसी से अपने मित्र के पास हरिद्वार जाने की बात कह रही थी। जिस पर तत्काल पुलिस टीम हरिद्वार के लिए रवाना हुई ।

#UttarakhandPolice #UKPoliceHaiSaath