January 12, 2026

वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री मुक्ता सिंह को जान से मारने की धमकी मुकदमा दर्ज

काशीपुर(आरिफ खान की रिपोर्ट) कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री मुक्ता सिंह के साथ एक व्यक्ति द्वारा गाली गलौच करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुक्ता सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह गडीनेगी में समर स्टडी हाल राइजनिंग स्टार के नाम से स्कूल का प्रबंधन करती है जो थाना कुंडा के अंतर्गत है। इस स्कूल में नरेश कुमार शर्मा बच्चों को स्कूल से धर लाने ले जाने का काम गाड़ी चलाकर करता है। कुछ दिनों से उसका वाहन खराब होने व टूटने के कारण उससे दूसरे वाहन का प्रबंध कर लाने को कहा गया। परन्तु नरेश नें उक्त बात को अनसुना कर दिया। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उसे वाहन चलाने से मना कर दिया। और हिसाब किताब करने के लिये उसे कुंडेश्वरी स्थित स्कूल में बुलाया । मुक्ता सिंह ने तहरीर के माध्यम से बताया कि बीती 18 सितंबर को नरेश का हिसाब करते हुए उसे चैक द्वारा भुगतान कर रिसीव प्राप्त कर ली गई। बाद में नरेश ने और अधिक पैसे की मांग करते हुए मुक्ता सिंह के साथ गाली गलौच की बल्कि दुर्व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर में लिखा गया है कि पूर्ण भुगतान मिलने के बाबजूद भी सीएम पोर्टल पर नरेश के द्वारा झूठी शिकायत भी कर दी गई। जिसके बाद प्रार्थिनी मानसिक रूप से परेशान है। आरोप है कि भविष्य में उक्त व्यक्ति द्वारा कोई अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You may have missed