काशीपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट)रुप किशोर लाल मणि आर्य समाज इंटर कॉलेज में काशीपुर खत्री सभा महिला विंग द्वारा, ऑल इण्डिया खत्री सभा महिला विंग की अध्यक्षा डॉ.इला मेहरोत्रा के नेतृत्व मे स्कूली बच्चियों को निःशुल्क सैनिटरी पेड का वितरण किये,इस दौरान उन्होंने बच्चियों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करते हुए स्वयं को स्वच्छ रखकर गम्भीर बीमारियों से बचने की भी सलाह दी।
मासिक धर्म के बारे मे बच्चियों में जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से निशुल्क सैनिटरी पेड़ वितरित किये।डॉ. सोनल मेहरोत्रा ने बच्चियों को जागरूक करते हुए कहा कि माहवारी के समय कपड़े का इस्तेमाल बिल्कुल न करे, क्यो कि थोड़ी सी लापरवाही से हेपेटाइटिस बी, सर्वाइकल कैंसर, योनी संक्रमण जैसी गंभीर बीमारियों की तरफ धकेल सकता है। इसका असर बच्चियो पर शारीरिक ही नहीं, मानसिक रूप से भी लंबी उम्र तक परेशान कर सकता है।
डॉ.इला मेहरोत्रा ने बताया कि मासिक धर्म के प्रति स्वच्छता रखने और भ्रांतिया मिटाने के लिए हर साल 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि आज निशुल्क पेड का वितरण करने का मकसद सिर्फ बच्चियों को माहवारी के दौरान साफ-सफाई के महत्व को समझाना है।, तो वही स्कूली छात्राओं ने भी पीरियड्स के दौरान आने वाली समस्या की बात डॉक्टरो के सामने रखी और उनसे शेयर करी डॉक्टरो ने उनके समाधान भी बताएं,
काशीपुर खत्री सभा महिला विंग अध्यक्षा डॉ.मोनिका ने कहा कि मासिक धर्म के बारे में जानकारी की कमी के परिणामस्वरूप अस्वच्छ और अस्वास्थ्यकर मासिक धर्म प्रथाएं होती हैं और गलत धारणाएं और नकारात्मक दृष्टिकोण पैदा होते हैं, जो दूसरों के बीच, शर्मिंदगी, होती है,लड़कियों और महिलाओं की पीढ़ियों के लिए, खराब मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता सामाजिक और आर्थिक असमानताओं को बढ़ा रही है, जिससे उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और मानव विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है,
इस मौके पर ऑल इंडिया खत्री सभा महिला विंग अध्यक्ष डॉ इला मेहरोत्रा, काशीपुर खत्री सभा महिला विंग अध्यक्षा डॉ.मोनिका,कालेज प्रधानाचार्य श्रीमती रिंकू सक्सेना, मेहरोत्रा,डॉ.सोनल मेहरोत्रा,बीना मेहरोत्रा,छाया टंडन,शालिनी मेहरोत्रा,उमा मेहरोत्रा,मधु मेहरोत्रा,नीरू मेहरोत्रा,सीमा मेहरोत्रा,प्रिया टंडन,रेखा टंडन, आदि लोग मौजूद थे
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!