देहरादून- पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित दीक्षांत समारोह में SSP देहरादून ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ
आज दिनांक 03/10/23 को पुलिस लाइन देहरादून में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 09 माह का गहन प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले 21 रिक्रूट आरक्षियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। समारोह के दौरान उपस्थित रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उन्हें पुलिस के मुख्य धारा में शामिल होने पर अपनी शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में पूर्ण मेहनत व लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का लिए प्रेरित किया।
मृतक आश्रित सेवा नियमावली के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों / वाहिनी से भर्ती आरक्षी नागरिक पुलिस तथा आरक्षी पी.ए.सी. के 21 रिक्रूट आरक्षियों (08 पुरूष तथा 13 महिलाओं) का आर0टी0सी0 पुलिस लाईन, देहरादून में दिनांकः 02.01.2023 से 09 माह का गहन प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया था।
09 माह के आधारभूत प्रशिक्षण के दौरान उन्हें अन्तः कक्ष में भारतीय दण्ड सहिंता, दण्ड प्रक्रिया संहिता, साक्ष्य अधिनियम, विविध अधिनियम, पुलिस और समाज, मानव व्यवहार तथा मनोविज्ञान एवं व्यक्तित्व विकास, अपराध शास्त्र तथा थाना अभिलेख, पुलिस संगठन–प्रशासन एवं पुलिस रेगुलेशन तथा बाह्यकक्ष में पदाति प्रशिक्षण, शस्त्र प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, पुलिस प्रशिक्षण, पी0टी0/पी0ई0, योगा तथा यू0ए0सी0 का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात यह रिक्रूट आरक्षी उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों तथा पी.ए.सी. वाहिनी में अपनी सेवाऐं देंगे ।
#पुरस्कार_विजेताओं_के_नाम
1. बाह्य विषयों में प्रथम– रिक्रूट महिला आरक्षी पुष्पा
2. अन्तः विषयों में प्रथम– रिक्रूट महिला आरक्षी चन्दा
3. उत्कृष्ट अनुशासन– रिक्रूट आरक्षी प्रदीप डंगवाल
4. परेड कमाण्डर– रिक्रूट आरक्षी अभिषेक कुमार
5. सर्वांग सर्वोत्तम – रिक्रूट महिला आरक्षी प्रियांशी चौहान
#UttarakhandPolice #Congratulations
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी