January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

कुंडा थाना पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5.35 ग्राम अवैध स्मैक समेत मोबाइल व नकदी बरामद की है

काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5.35 ग्राम अवैध स्मैक समेत मोबाइल व नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान किया है।
कुंडा थाना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत चैकिंग के दौरान हल्दुआ-ठाकुरद्वारा सड़क पर ग्राम श्यामनगर में देवी मन्दिर तिराहे के पास से ग्राम कुंडा निवासी पुनित बिश्नोई पुत्र मधुर विश्नोई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे 5.35 ग्राम अवैध स्मैक समेत एक मोबाईल फोन, 545 रुपये की नकदी व दो आईडी कार्ड बरामद किये हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उक्त स्मैक को वह ठाकुरद्वारा व बरेली से लाकर नशेड़ियों को बेचता है। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस टीम में कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश सिह फत्र्याल, सूर्या चैकी प्रभारी एसआई राजेंद्र प्रसाद, कां. कुन्दन सिह भौर्याल व योगेश चैधरी रहे।