February 22, 2025

विभिन्न संगठनों ने फूका केंद्रीय मंत्री का पुतला,लखीमपुर खीरी प्रकरण के विरोध में गरजे किसान

काशीपुर।उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की निर्मम हत्या के विरोध में किसानों ने मंगलवार को काशीपुर मे महाराणा प्रताप चौक पर विभिन्न संगठनो ने इकट्ठा होकर रोष-प्रदर्शन किया।और केन्द्रीय मन्त्री,अजय मिश्रा टैनी का पुतला दहन किया,तराई किसान सगंठन,अन्नदाता किसान संगठन,भारतीय किसान यूनियन एकता उग्रह,इंकलाबी मज़दूर केंद्र,क्रान्तिकारी लोक अधिकार संगठन, विभिन्न संगठनो द्वारा किसानों की निर्मम हत्या की
वर्षगांठ पर लखीमपुर खीरी प्रकरण के विरोध में गरजे किसान


जो किसान मारे गए थे उनके मुआवजा पर सवाल खड़े किए हैं कुछ किसान जेल में बंद है उन्हें रिहा करा जाए और केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त किया जाए किसानों को केवल गुमराह किया जा रहा अभी तक किसानों को न्याय नहीं मिला है, पुतला फुक प्रदर्शन किया व नारेबाजी की।इस मौके पर अवतार सिंह,प्रदेश अध्यक्ष,भारतीय किसान यूनियन एकता उग्रह
पंकज गुप्ता,सचिव,इंकलाबी मज़दूर केंद्र,प्रताप सिंह विर्क,बलविंदर सिंह,प्रेम प्रसाद आर्या,आदि लोग मौजूद थे