बाजपुर।20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों को लेकर 63 वे दिन भूमि बचाओ आंदोलन में क्रमिक अनशन पर सरदार हरदेव सिंह, शेर सिंह, जगराज सिंह,सतनाम सिंह व पाला संधू बैठे।छोटे बच्चे विराट यादव द्वारा अनशनकारियों को माला पहनाकर बैठाया गया।आंदोलन स्थल पर आज राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व किसान पुत्र पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर आंदोलनकारीयों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।वक्ताओं ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा मजबूत आश्वासन दिए जाने के बावजूद ढुलमुल रवैया अपनाने पर रोष व्यक्त किया गया। आंदोलन को बल्ली सिंह चीमा, विक्की रंधावा,राजेंद्र सिंह बेदी, अमरनाथ शर्मा, सतनाम रंधावा,जोगिंदर सिंह,जसमीत भुल्लर,गुरु प्रताप सिंह काका,महेंद्र सिंह रंधावा आदि ने संबोधित किया।
भूमि बचाओ महिमा के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि सरकार की आश्वासनों के चलते आंदोलन को तेज नहीं किया जा रहा है सरकार समाधान में तेजी लाए। आंदोलन के मुख्य लीडर रजनीत सिंह सोनू ने कहा कि सरकार समाधान की ओर नहीं बढ़ती है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने की इस अवसर पर जसवीर सिंह,मनजीत सिंह,कुलवंत सिंह,देवेश प्रताप सिंह,हरदेव सिंह, मलूक सिंह, शेर सिंह,अमर नाथ शर्मा, अंग्रेज सिंह, बलजीत सिंह गिल, उदयवीर, सिकन्दर सिंह,आदि किसान मजदूर व्यापारी मौजूद रहे।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!