काशीपुर। अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा की बैठक का आयोजन मुरादाबाद रोड स्थित मंडप में किया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया गया और प्रदेश की जिला कार्यकारिणी भंग किए जाने पर मंथन किया गया तथा और उसमें एक कमेटी कर गठन कर जांच के पश्चात जो भी निर्णय लिया जाएगा वह सर्वमान्य होगा।
बीती 24 अगस्त को हरिद्वार में आयोजित हुए ब्राह्मण महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर सभी वक्ताओं ने अपने-अपने अनुभव रखें और साझा किया। ब्राह्मण समाज के सभी बंधुओ के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया गया। नगर निगम द्वारा एडवोकेट उमेश जोशी को नगर निगम के द्वारा ब्रांड एंबेसडर घोषित कर सम्मानित किया इसके लिए मेयर ऊषा चैधरी ने उनको बधाई दी। इस दौरान विशाल शर्मा, हेमचंद भट्ट, उमेश जोशी एड., शैलेंद्र मिश्रा एड., विमल गुड़िया, लता शर्मा, लता तिवारी, गिरीश चंद तिवारी, ज्योति शर्मा, सीमा शर्मा, निशा शर्मा पूनम शर्मा, मधु शर्मा सुधा शर्मा, राधा शर्मा, सरोज शर्मा, रिंकुल शर्मा, केशव शर्मा, पवन चतुर्वेदी, राजेश शर्मा, अनुज शर्मा, अभिषेक शर्मा, नक्षत्र शर्मा, सुरेश शर्मा पत्रकार, हरदीप शर्मा, आरसी त्रिपाठी, पंकज पंत, उमेश जोशी एड. आदि उपस्थित रहे।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन