January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के उपलक्ष्य में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अन्तर्गतप्राध्यापकगण एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग, कार्यालय, पुस्तकालय एवं समस्त परिसर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित किया

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के उपलक्ष्य में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय में ध्वजारोहण एवं महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात समस्त छात्राओं, प्राध्यापकगण एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग, कार्यालय, पुस्तकालय एवं समस्त परिसर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित किया।
इस अवसर पर प्राचार्या डा. कीर्ति पन्त, एसो. प्रो. डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डा. मंजू सिंह, डा. रमा अरोरा, डा. वन्दना सिंह, असि. प्रो. डा. दीपा चनियाल, डा. गीता मेहरा, डा. अंजलि गोस्वामी, डा. रंजना, डा. ज्योति गोयल, डा. ज्योति रावत, प्राची धौलाखण्डी, शीतल अरोरा, डा. पुष्पा धामा, डा. मंगला, डा. ज्योति गोयल, डा. मीनाक्षी पंत, किरन, शिवानी साह, पवन कुमार, सृष्टि सिंह एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।