काशीपुर। कांगेसियों ने द्रोणा सागर रोड स्थित नव चेतना भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री कि अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने में महात्मा गांधी की ओर से चलाए गए सत्याग्रह जन आंदोलनों की बड़ी भूमिका रही व भारत के स्वतंत्रता संग्राम में लाल बहादुर शास्त्री का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। महात्मा गांधी हमेशा लोगों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की सीख देते थे। कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के के कार्यों और विचारों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम और बाद में स्वतंत्र देश को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई। महात्मा गांधी ने सादा जीवन उच्चर विचार का उपदेश दिया तो वहीं, लाल बहादुर शास्त्री सादगी और विनम्रता के पर्याय माने जाते हैं। लाल बहादुर शास्त्री ने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था। इस दौरान महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, मनोज जोशी एड., विमल गुड़िया, संदीप सहगल, शफीक अहमद अंसारी, अब्दुल अजीज कुरैशी, राशिद फारुकी, त्रिलोक अधिकारी, इंदू मान, अफसर अली, जफर मुन्ना, राजू छीना, प्रदीप जोशी, अब्दुल कादिर, इंदर सिंह एड., विकल्प गुड़िया, शाह आलम, मोहम्मद मियां भारती, हनीफ गुड्डू, इरशाद गुड्डू रोशनी बेगम, नजमी अंसारी पार्षद, नितिन कौशिक, अरुण चैहान, योगेश जोशी, अनिल शर्मा, इरशाद सैफी पार्षद आदि मौजूद रहे।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन