January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

जनजीवन उत्थान समिति के तत्वाधान में श्री जगदीश प्रेरणा भवन में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया

काशीपुर। जनजीवन उत्थान समिति के तत्वाधान में श्री जगदीश प्रेरणा भवन में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी सर्व पंथ संभाव पर विश्वास रखते थे उन्होंने भारत को स्वतंत्र कराने का बीड़ा उस समय उठाया, जब भारत मां अंग्रेजी की दासता की बेदी में तड़प रही थी। पूरा देश गुलामी की ज्वाला में प्रज्वलित हो रहा था तभी भारत के लोगो के उत्थान के लिए व देश को आजाद कराने के लिए राष्ट्र पिता महात्मा गांधी स्वर्ग से धरती पर 2 अक्टूबर 1869 अवतरित हुये। उन्होंने सत्य, अहिंसा और करुणा के मार्ग को अपनाया और अपने जीवन के सभी स्वर्णिम दिन देश की आजादी के लिऐ लगा दिए। जिस कारण आज हम स्वतंत्रता से जीकर और उनके मार्ग पर चलकर देश को आगे बढ़ा रहे हैं। गांधी जी का एक लक्ष्य था की स्वच्छ और स्वस्थ भारत हो तथा विश्व में सभी मानव समान हो, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म एक बहुत ही निर्धन परिवार में हुआ था उन्हें नदी पार कर शिक्षा ग्रहण करने जाना होता था, उस वीर सपूत ने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश को विश्व में गौरवान्वित किया तथा भारत के निर्माण में अहम भूमिका अदा की।
आज इन दोनो महामानवो को स्मरण कर देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। गोष्टी में बच्चो को मिष्ठान वितरण भी किया गया। इस मौके पर भास्कर त्यागी एड., देवांग मिश्रा एड., सैय्यद आसिफ अली, रहीस अहमद, जहांगीर आलम, अमृत पाल सिंह एड., नवजोत सिंह एड., अंकित चैधरी एड., सीमा शर्मा एड., संजीव कुमार एड., पंकज कश्यप एड. आदि उपस्थित थे।