January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

बहन से बात करने से नाराज एक भाई ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर एक युवक समेत उसके परिजनों के साथ मारपीट कर उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली

काशीपुर। बहन से बात करने से नाराज एक भाई ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर एक युवक समेत उसके परिजनों के साथ मारपीट कर उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली। तहरीर आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कसे दर्ज किया है।
प्रभात कोलानी पाॅलीटेक्निक के पीछे निवासी सीमा पत्नी जयराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताा कि बीती 29 सितंबर को करीब 5 बजे उसका पुत्र आशीष अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी मानपुर निवासी अमन पुत्र मीतान उसके पुत्र के पास आया तथा कहने लगा कि तू मेरी बहन से बात क्यों कर रहा था और उसके साथ गाली-गलौच करने लगा। पुत्र के विरोध करने पर उसने मौके पर अपने दोस्तों को बुलाया तथा उसके पुत्र को बुरी तरह मारा-पीटा। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। आरोप लगाया कि 30 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे वह अपनी देवरानी पूजा के साथ बाजार जा रही थी कि तभी रास्ते अमन व उसका मामा राजा आये और उन्होंने उनके साथ गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी। जिसकी वीडियो प्रार्थिनी के पास मौजूद है। बाद में अमन की माता संतोष, मौसी सुमन व रानी भी मौके पर आ गयीं और सबने मिलकर हमें बुरी तरह मारा-पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। आरोप लगाया कि अमन व उसका मामा व उसके दोस्त हाथों में हॉकी, लाठियां लेकर खड़े हैं और हमें कहीं आने-जाने नहीं दे रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।