May 7, 2025

स्वच्छता_ही_सेवा_पखवाड़ा के तहत देहरादून पुलिस ने वृहद स्तर पर चलाया स्वच्छता अभियान

देहरादून-देस्वच्छताहीसेवा_पखवाड़ा के तहत देहरादून पुलिस ने वृहद स्तर पर चलाया स्वच्छता अभियानशभर में चलाये जा रहे “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयन्ती से पूर्व श्रद्धांजली स्वरूप स्वच्छताहीसेवा_पखवाड़ा के तहत देहरादून पुलिस ने वृहद स्तर पर चलाया स्वच्छता अभियानश्रमदान के रूप में आयोजित विशाल स्वच्छता अभियान के तहत आज दिनांक 01.10.2023 को #SSP_देहरादून_अजय_सिंह (IPS) के निर्देशन में #दून_पुलिस द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

🔶जनपद के सभी थाना/ चौकी,फायर स्टेशनों, पुलिस कार्यालयों, तथा पुलिस लाइन में सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

🔷स्वच्छता अभियान के तहत बेतरतीब तरीके से सड़क, गली, रास्तों पर फेंके गये कूडे को उठाकर कूडेदान में डाला गया तथा आमजन को पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया।

#UttarakhandPolice #swachhbharatmission