

काशीपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान की अपील पर काशीपुर नगर निगम द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया गया नेताओं से लेकर छात्रों तक, सभी क्षेत्र के लोगों ने रविवार को एक घंटे के श्रमदान में हिस्सा लिया।एक तारीख एक घंटा एक साथ,1 अक्टूबर 10 बजे से 11 बजे तक काशीपुर नगर निगम द्वारा स्वच्छता के लिए एक घंटे का स्वच्छता अभियान चलाया नगर निगम से होते हुए मुख्य बाजार महाराणा प्रताप चौक से स्वच्छता अभियान चलाते हुए नगर निगम की मेयर उषा चौधरी ने हाथ में झाड़ू लेकर श्रमदान अभियान में हिस्सा लिया मुख्य नगर आयुक्त विवेक रॉय व समस्त कर्मचारी व जनप्रतिनिधि पार्षदगण शहर की सामाजिक संस्था व स्कूली बच्चे मौजूद रहे,


मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने कहा कि स्वच्छता अभियान से जुड़े अपनी गली, मौहल्ले आस-पास किसी पार्क, नली, सड़के नदी,झील या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा ना फेंक, जो कूड़े की नगर निगम द्वारा गाड़ी आती है या कूड़े के स्थल बनाए गए हैं उन्हें ही कूड़ा दें,आसपास साफ सफाई होगी तो हमारा शरीर स्वस्थ होगा,काशीपुर सुंदर होगा,प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है, स्वच्छता अभियान में हिस्सा ले

आपको बताते चलें कि 9 साल पहले माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छता के लिए एक स्पष्ट संदेश देकर आह्वान किया था। सभी क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों ने इसका स्वागत किया और सक्रियता दिखाते हुए स्वच्छ भारत के लिए स्वामित्व लेने में अत्यधिक उत्साह दिखाया। परिणामस्वरूप स्वच्छता एक राष्ट्रीय स्वभाव परिवर्तन बन गया और हर किसी की जुबान पर स्वच्छ भारत मिशन एक घरेलू नाम की तरह बन गया। सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान जो गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर ही बापू को ‘स्वच्छांजलि’ होगी।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन