April 20, 2025

विश्व हृदय दिवस पर उजाला हॉस्पिटल व शहर के वरिष्ठ ह्रदेय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक साकवाडि़या व उजाला हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर अभिषेक दुबे को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया

काशीपुर। विश्व हृदय दिवस पर उजाला हॉस्पिटल व शहर के वरिष्ठ ह्रदेय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक साकवाडि़या व उजाला हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर अभिषेक दुबे को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव जफर मुन्ना ने कहा की डॉक्टर जीवन में दूसरे भगवान हैं, ईश्वर या अल्लाह हमें जिंदगी देता है और जब कभी कोई दुख तकलीफ आ जाती है तो उसे डॉक्टर दूर करता है जैसा की आप सभी जानते हैं कि जब हार्ट अटैक आता है या कभी दिल की नस बंद हो जाती है की डॉक्टर की कितनी बड़ी भूमिका होती है किस तरह से वह तुरंत ऑपरेशन करके दिल की नसें खोलते है और पेशेंट को नहीं जिंदगी देते हैं हमें हमेशा डॉक्टरों का सम्मान करना चाहिए। जिसमे मुख्य रूप से जफर मुन्ना, वसीम अकरम, शहजाद रॉय व अजहर कस्सर आदि उपस्थित रहे