November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

मौहल्ला अल्लीऽां के करबला ग्राउंड में चल रही नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का बीती रात समापन हुआ

काशीपुर। मौहल्ला अल्लीऽां के करबला ग्राउंड में चल रही नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का बीती रात समापन हुआ। फाईनल मैच में आशू इलेवन ने शानदार जीत दर्ज करते हुए ट्राफी अपने नाम की।
बीती रात आयोजित फाईनल मैच के मुख्य अतिथि पुष्प अग्रवाल, लवीश अरोरा व अर्पित मेहरोत्र ने संयुक्त रूप से फाईनल मैच के विजेता व उपविजेता को ट्राफी व शील्ड वितरित की। विजेता टीम को पुष्प अग्रवाल ने 25 हजार व उपविजेता टीम को लवीश अरोरा ने 15 हजार रूपये की धनराशि दी।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि पुष्प अग्रवाल ने युवाओं को नशे के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में काफी लोग नशे की लत के आदि बन चुके हैं। हम सभी को मिलकर लोगों को नशे की लत से बाहर निकालना होगा। लवीश अरोरा ने कहा कि जो भी युवा या व्यत्तिफ़ नशे की लत का शिकार है उन्हें समझाने का प्रयास करें ताकि वह नशे से दूर हो सकें। अर्पित मेहरोत्र ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। नशा करने वाला न सिर्फ स्वयं की जिंदगी से ऽेलता है। बल्कि परिवार को भी बर्बाद करता है। अनुराग सिंह ने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए लोगों के सहयोग की काफी अधिक जरूरत है। आम लोगों के सहयोग के बिना कुछ भी नहीं किया जा सकता है।
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच राजा इलेवन व आशु इलेवन के बीच हुआ जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए राजा इलेवन ने 136 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए आशु इलेवन ने 1 विकेट से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का फाइनल मैच शानू इलेवन व आशु इलेवन के बीच ऽेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए आशु इलेवन ने 129 रन बनाये लक्ष्य का पीछा करते हुए शानू इलेवन 90 रन पर ओल आउट हो गयी। टूर्नामेंट विजेता रहे आशु इलेवन के फाइनल मैच के मेन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरिज नाजिम रहे। टूर्नामेंट आयोजक डॉ- एमए राहुल ने बताया कि उक्त टूर्नामेंट कराने का उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना पान सिगरेट शराब नशे के कैप्सूल आदि चीजों पर रोकथाम को लेकर किया गया साथ ही बच्चों को इससे दूर रहने की अपील की गई। यहां पर आयोजकों में मोहम्मद रफी ऽान, रियाज अख्तर, वकील सिद्दीकी, शरीफ सिद्दीकी, समर खान, एम्पायर फहीम चौधरी, रिजवान चौधरी, दानिश चौधरी, अमन अन्सारी, कॉमेंटेटर सिराज खान व शन्नू समेत सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।