January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

समाजवादी पार्टी ने महाराणा प्रताप चौक पर जिला अध्यक्ष रवि छाबड़ा व प्रदेश सचिव अमरजीत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक का पुतला दहन किया

काशीपुर। समाजवादी पार्टी ने महाराणा प्रताप चौक पर जिला अध्यक्ष रवि छाबड़ा व प्रदेश सचिव अमरजीत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक का पुतला दहन किया। बता दें कि काशीपुर का फ्रलावर का कार्य पिछले लगभग 5 साल से चल रहा है जिसको अभी तक पूर्ण रूप से पूरा नहीं किया गया। 31 जनवरी 2018 को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा इसकी आधारशिला रखी गई थी लेकिन तब से लेकर अब तक तारीख पे तारीख मिल रही है। और अब एक नई तारीख 15 दिसंबर दी गई। जिसको लेकर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक पर नारेबाजी करते हुए पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा का पुतला दहन किया। इस मौके पर सपा अध्यक्ष रवि छाबड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व विधायक दीपक बिल्डर के प्रवत्तफ़ा बनकर तारीख पर तारीख देना बंद करें। उन्होंने कहा कि यदि फ्रलाईओवर की तारीऽ 15 दिसंबर पर खरा न उतरने पर पूर्व विधायक को अपने विधायक पुत्र का इस्तीफा देने का भी खुला ऐलान करना चाहिए।
पुतला फूंकने वालों में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नाजिम सैफी, विक्की बाटला, आकाश यादव, राजकुमार यादव, इबले हसन, अतीक सलमानी, परमजीत राजविंदर कौर सुखविंदर कौर, डॉक्टर रजी अब्बासी, रियाज अहमद, नईम चौधरी, सत्यम युदुवंशी, विजय कुमार, संतोस सिंह, सुशीला देवी आदि शामिल रहे।